वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, संवाद। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के नर्सिंग अधीक्षक प्रकाश चंद शर्मा पर मारपीट, अभद्र टिप्पणी और धमकी का आरोप लगा है। अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग की नर्सिंग ऑफिसर ने आरोप लगाया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर लंका थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। महिला नर्स का आरोप है कि उनके साथ बैचमेट प्रकाश चंद शर्मा उनको वर्ष 2016 से ही तरह-तरह से प्रताड़ित करता है। अश्लील हरकतों और प्रताड़ना से परेशान होकर कई बार बीएचयू अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। एसीआर खराब करने की धमकी लगातार प्रकाश चंद शर्मा दे रहे थे। चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। 16 अगस्त को एसीआर के संबंध में आरोपी के कार्यालय में मिलने के लिए गई थी। जहां उन्होंने काफी दुर्व्यवहार और...