लखनऊ, नवम्बर 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। नर्सिंग अधिकारी पद के लिए 1329 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को सोमवार से आवंटित कॉलेज पहुंच कर अपने दस्तावेज सत्यापित करवाने होंगे। दस्तावेजों का सत्यापन 28 नवंबर तक होगा। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक राजकीय मेडिकल कॉलेजों व संस्थानों में 1329 पदों पर नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती होनी है। इनमें 1183 पद महिलाओं के लिए जबकि 146 पद पुरुषों के लिए हैं। मेडिकल कॉलेज व संस्थानों के आवंटन के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन विकल्प मांगे गए थे। अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर आवंटन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया है, जिसे विभाग की वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को उनके आवंटन की जानकारी ईमेल के माध्यम से भी उपलब्ध करवा दी गई है। अभ्यर्थियों को उनक...