बहराइच, नवम्बर 20 -- बहराइच, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग ऑफीसर की जूनियर डॉक्टरों ने पिटाई कर दी। जिससे उसे गंभीर चोटे आई हैं। नाराज स्टाफ ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी कक्ष के सामने प्रदर्शन कर डॉक्टरों के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी रही। काम बाधित रहा है। आरोप है कि कर्मचारियों ने इसकी शिकायत प्राचार्य से की, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की है। मेडिकल कॉलेज में तैनात नर्सिंग ऑफीसर नवल कुमार शर्मा ने आरोप लगाया कि 19 नवंबर की शाम वह ड्यूटी पर था। आर्थो डॉक्टर आए और रजिस्टर की मांग की। इस पर उन्होंने रजिस्टर दिया। उनसे कहा गया कि उनके हस्ताक्षर पर किसी दूसरे ने साइन किया है। जबकि मैने कुछ नहीं किया था। आरोप लगाया कि डॉक्टर ने भद्दी गालियां दी। विरोध करने पर डॉक्टर व कई जेआर ने मिलकर मारापीटा।...