प्रयागराज, नवम्बर 4 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) भर्ती परीक्षा-2023 के चयनितों ने ज्वाइंनिंग को लेकर मंगलवार को आयोग पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। चयनितों ने कहा कि भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 19 दिसंबर 2023 को और मुख्य परीक्षा 28 जुलाई 2024 को संपन्न हुई। आयोग ने परिणाम सात मार्च 2025 को जारी किया था। इसके बाद अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 8 से 25 अप्रैल 2025 के बीच हुआ। इसके बावजूद छह महीने से अधिक बीत जाने के बाद भी चयनित नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। चयनितों ने बताया कि आयोग की ओर से डीजीएमई को पत्र भेजा गया था कि अभिलेखों की जांच के बाद ही नियुक्ति दी जाए। अब इन दस्तावेजों की जारीकर्ता संस्थाओं से दोबारा जांच की प्रक्रिया चल रही है, जिसके कारण नियुक्...