गंगापार, फरवरी 23 -- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अभियान को गति देते हुए स्कूल प्रबंधन ने कक्षा एक से पांच तक के बच्चियों की फीस आधी कर दी। वहीं क्षेत्र के किसी भी कोने से पढ़ने आने वाले नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों का ट्रांसपोर्टेशन भी फ्री करने का साथ अभिभावकों के लिए स्कूल नियम में अनेक बदलाव किए हैं। यह जानकारी देते हुए उरुवा विकास खंड के पंडित का पूरा सोरांव स्थित सीबीएसई बोर्ड द्वारा अंग्रेजी माध्यम से संचालित अंबिका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ. एपी पांडेय आईपीएस रिटायर्ड डीजीपी पंजाब ने बताया कि अभिभावकों के हित को देखते हुए स्कूल नियम में कई बदलाव किए गए हैं। जिसमें तीन किलोमीटर दूर के सभी बच्चों का ट्रांसपोर्टेशन फ्री में होगा। स्कूल में सगे भाइयों को एक साथ पढ़ाने पर एक बच्चे की 30 प्रतिशत फीस माफ कर दी जाएगी। नर्सरी, एलकेजी और यू...