नई दिल्ली, जनवरी 7 -- सर्दियों के मौसम में नर्सरी में ढेर सारे फूल वाले पौधे मिलते हैं। जिसे देखकर अक्सर लोग उन प्लांट्स को खरीदते हैं और घर में लाकर लगाते हैं। लेकिन एक बार ये पौधे घर में ला कर गमले में रोप दिए जाएं तो इनमे या तो फूल ही नहीं खिलता या फिर पूरा पौधा ही मर जाता है। अगर आपके साथ भी अक्सर ऐसा ही होता है तो गार्डनर हरीश चंद्र जोशी की इन टिप्स को जरूर फॉलो कर लें।फूल वाले पौधे सही चुनें गार्डनर हरीश ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सही प्लांट चुनने का तरीका बताया है। जैसे कि अगर आप फूल वाले पौधे को खरीदने के लिए नर्सरी गए हैं तो हमेशा ऐसे पौधे को चुनें जो ग्रोइंग स्टेज में हो और उसके फूल खिलने वाले हों। पूरी तरह से खिले हुए या पूरा ग्रो हो चुके पौधे को चुनने की गलती ना करें।नर्सरी से पौधे घर लाने के बाद मर जाते हैं तो करें ये क...