रामगढ़, मई 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को नर्सरी से एलकेजी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने येलो डे सेलिब्रेशन में भाग लिया। पीले रंग के कपड़े पहने स्कूल के बच्चें बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे। बच्चों ने अलग-अलग तरह के पीली वस्तुओं के माध्यम से अपना परिचय दिया। सर्व प्रथम शिक्षकों ने बच्चों को पीले रंग के महत्व के बारे में जानकारी दी। उसके बाद छात्रों ने स्कभेंजर हंट खेला। जिसमें उन्हें पीले रंग की वस्तुओं को छांटकर अलग रखना था । इस खेल के माध्यम से बच्चे पीले रंग के प्रति आकर्षित हुए और उन्होंने रंग को अच्छे तरीक़े से पहचाना। बच्चों ने पीले रंग का भोजन किया। जिसमें केला, आम, पोहा और ढोकला इत्यादि था। इसके बाद प्रकृति संरक्षण को लेकर शिक्षिकाओं ने बच्चों को कहानी सुनाई। उन्हें फ़ल और फूलों के महत्व के बारे...