नई दिल्ली, जनवरी 19 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-2027 के तहत नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में सामान्य श्रेणी के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है। इसमें चयनित छात्रों की पहली सूची 23 जनवरी को जारी की जाएगी। साथ ही, प्रतिक्षा सूची में शामिल छात्रों की जानकारी भी होगी। इसी बीच शिक्षा निदेशालय ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के दाखिले की प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है। निदेशालय ने निजी स्कूलों से नर्सरी, केजी व पहली कक्षा की सीटों की जानकारी मांगी है। ऐसे में उम्मीद है कि इस श्रेणी के लिए भी दाखिला प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। इस बार भी स्पष्ट किया गया है कि इन श्रेणी के दाखिले केंद्रीकृत होंगे। इसमें ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से बच्चे को स्कूल का आवंटन किया जाएगा। सभी निजी स्कूलों की ...