पौड़ी, अक्टूबर 31 -- राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी के वनस्पति विज्ञान के छात्र -छात्राओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शैक्षिक भ्रमण किया। छात्र-छात्राओं के 20 सदस्यीय भ्रमण दल ने इस दौरान महाविद्यालय परिसर, आसपास के जंगलों और वन विभाग की नर्सरी में पाए जाने वाले कई वनस्पति प्रजातियों की पहचान कर उनका उपयोग एवं संरक्षण की जानकारी ली। इस दौरान प्रयोगात्मक तरीके से विभिन्न प्रजातियों के पौधों की नर्सरी तैयार करने की वैज्ञानिक तकनीकी के गुर भी सीखे। भ्रमण कार्यक्रम में वन विभाग की मेघा बिष्ट ने नर्सरी निर्माण की तकनीकी, मिट्टी, गोबर और सेंड का अनुपात, बीज बोने का उपयुक्त समय, उपयोगी पादप प्रजातियों के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया। वनस्पति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. प्रकाश फोंदणी ने कहा कि बहुउपयोगी औषधीय पौ...