गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम। खेल नर्सरियों में शामिल खिलाड़ियों को हर महीने मिलने वाले रुपये 18 महीने से नहीं मिले हैं। गुरुग्राम में 36 खेल नर्सरियां चल रही है जिन में 900 बच्चे शामिल है। खेल नर्सरी में 25 खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है और इसमें 8 से 15 वर्ष के बच्चों को 1500 रुपये हर महीने तथा 16 से 19 साल के बच्चों को 2000 रुपये हर महीने देने का प्रावधान है। दरअसल खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल विभाग हर जिल में अलग -अलग खेलों की खेल नर्सरी चला रहा है। गुरुग्राम में खेल नर्सरी चल रही है लेकिन खेल विभाग खिलाड़ियों को पैसे नहीं दे रहा है। इसके कारण क्या है इस संबंध में जिला खेल अधिकारी का कहना है कि खिलाड़ियों के फार्म के साथ बैंक अकाउंट चंडीगढ़ खेल निदेशक कार्यालय में भेज दिया जाता है और वहीं से पैसा अकाउंट में आएगा। इस संबंध में हमारे ...