संभल, सितम्बर 20 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोलागंज में शुक्रवार को नर्सरी की एक छात्रा के साथ स्कूल में कथित तौर पर प्रधानाचार्य द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है। छात्रा की मां ने स्कूल कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ला गोलागंज निवासी अंशिका पत्नी रजत प्रताप ने बताया कि उनकी पुत्री कक्षा नर्सरी की छात्रा है। शुक्रवार को जब अंशिका अपनी बेटी को स्कूल से लेने गई, तो उसने देखा कि उसकी बेटी के गाल पर चोट के निशान हैं। बेटी से पूछने पर पता चला कि स्कूल में प्रधानाचार्य ने उसे मारा है। अंशिका ने स्कूल के प्रधानाचार्य से पूछताछ की, तो उन्होंने स्वयं यह स्वीकार किया कि उन्होंने बच्ची को मारा है। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने पांच थप्पड़ मारने के साथ अपशब्द भी कहे। इसके बाद अंशिका ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। कोतवाली पुलि...