अमरोहा, अक्टूबर 16 -- गजरौला, संवाददाता। नर्सरी के पौधों की गाड़ी भरवा रहे पिता-पुत्रों के साथ कई लोगों ने मारपीट कर दी। लाठी-डंडे व पंच से जमकर पीटा। मारपीट में चार लोग घायल हो गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव लिसड़ी बुजुर्ग निवासी शाकिर खां का कहना है कि मंगलवार शाम वह पुत्र अदनान, शाह आलम, जावेद व औरंगजेब खां पुत्रगण शाहिद खां के साथ नर्सरी के पौधों की गाड़ी भरवा रहे थे। इस दौरान सिहाली जागीर निवासी कई लोग आए और मारपीट शुरू कर दी। इन लोगों के हाथ में लाठी-डंडे व पंच थे। मारपीट में अदनान, शाह आलम, जावेद व औरंगजेब घायल हो गए। औरंगजेब के शरीर पर गहरी चोट लगी। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायलों को निजी अस्पताल...