कानपुर, दिसम्बर 2 -- सरसौल। नर्वल तहसील अंतर्गत मंगलवार को लेखपाल संघ के चुनाव सम्पन्न हुए। इसमें अनुपम पटेल को अध्यक्ष व अशीष कुमार को मंत्री चुना गया। नर्वल तहसील के सभागार में मंगलवार को सात पदों के लिए सुबह से मतदान की प्रक्रिया को करवाया गया। चुनाव अधिकारी जितेंद्र सिंह यादव, संध्या सागर और शरद शुक्ला की देखरेख में यह प्रक्रिया सम्पन्न हुई। पर्यवेक्षक के तौर पर आदेश कुमार मौजूद थे। लेखपालों ने अपने अपने प्रत्याशी के लिए वोट डाले। वहीं, शाम को मतदान का नतीजा सामने आया, जिसमें अनुपम पटेल अध्यक्ष बने। वहीं शिखा सिंह और सुमित रजक वरिष्ठ व कनिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए। इसके अलावा आशीष कुमार मंत्री, अतुल तिवारी उपमंत्री, रोशनी मार्या कोषाध्यक्ष और अनुराधा पाल को ऑडीटर बनाया गया। वहीं नव निर्वाचित लेखपालों का फूल माला पहनाकर उनका सम्मान भी किया...