कानपुर, नवम्बर 27 -- सरसौल। नर्वल में साइबर ठग ने एक युवक को फोन कर रुपये का प्रलोभन देकर फोन पर भेजे गए लिंक से क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए कहा। जैसे ही युवक ने स्कैन किया वैसे ही उसके बैंक खाते से छह बार में यूपीआई के माध्यम से 76 हजार रुपये साफ हो गए। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। नर्वल के हथेरुआ निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि उसके पास बुधवार को एक अनजान नंबर से फोन आया। बात करने पर उसने कहा कि तुम्हारे बैंक खाते में बड़ी रकम कहीं से आ गई है। एक लिंक भेज रहा हूं। अपने मोबाइल पर उसमें मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन कर लो। पीड़ित ने जैसे ही क्यूआर कोड स्कैन किया वैसे ही सबसे पहले बैंक खाते से एक रुपया कटने का मैसेज मोबाइल पर आया। थोड़ी ही देर में छह बार में कुल 76 हजार की रकम साइबर ठग ने खाते से पार कर दी। पीड़ित ने नर्वल थाने में मुकदमा ...