कानपुर, अगस्त 9 -- सरसौल। नर्वल के करबिगवां में शुक्रवार रात घर के बाहर सो रहे 80 वर्षीय वृद्ध के ऊपर दीवार गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। करबिगवां गांव निवासी 80 वर्षीय जयराम सविता पत्नी शिव कुमारी, तीन बेटों महेंद्र, नीरज और धीरज के साथ रहते थे। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात को जयराम बगल में रहने वाले भाई रामसजीवन के घर के बाहर टिनशेड के नीचे सो रहे थे। रात में बारिश से अचानक दीवार उनपर भरभराकर गिर गई, जिससे जयराम उसके नीचे दब गए। घटना के बाद परिजनों ने मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला। लेकिन, जयराम की मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...