गाजीपुर, अक्टूबर 9 -- गाजीपुर। शहर के रामघाट पीटरगंज स्थित श्री नर्वदेश्वर महादेव मंदिर बारिश से क्षतिग्रस्त होने के बाद बुधवार को स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को संबोधित पत्रक सदर एसडीएम रवीश गुप्ता को सौंपा। मंदिर के पुनः निर्माण और रामघाट की मरम्मत, सुंदरीकरण और कटान से सुरक्षा की मांग की। श्री नर्वदेश्वर महादेव मंदिर संमिति के अध्यक्ष अर्जुन सेठ ने बताया कि पिछले दिनों हो रही बारिश के चलते मंदिर का अधिकांश हिस्सा शनिवार की रात को ढह गया, जिससे मलबा रामघाट क्षेत्र में फैल गया है। घनी बस्ती के बीच स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। मंदिर की शेष संरचना भी कभी भी गिर सकती है, जिससे जानमाल का गंभीर खतरा बना हुआ है। आगामी छठ पूजा को देखते हुए, मंदिर के पुनः निर्माण, जीर्णोद्धार, रामघाट की मरम्मत ...