बोकारो, अगस्त 19 -- चंद्रपुरा। अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट की अग्नि शमन टीम ने मंगलवार को एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नर्रा में आग से बचाव की जानकारी स्कूली बच्चों को दी। अगिन शमन पदाधिकारी अखिलेश पासवान और राजेश कुमार ने अपने कर्मचारियों के साथ विद्यालय में आग से संबधित कई तरह के प्रदर्शन किए। कहा कि यदि कहीं भी आग लग जाये तो घबराएं नहीं बल्कि हिम्मत व सूझबूझ से काम लें। प्राचार्या प्रतिमा वर्मा ने अगिन शमन टीम का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह की जानकारी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को मिलना बहुत ही जरूरी है। ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी तरह के अप्रिय घटना के प्रति बच्चे जागरूक रहें और घटना से सावधानीपूर्वक निपटा जा सके। बच्चों को यह संदेश दिया कि सावधानी में ही सुरक्षा है तथा सुरक्षा में ही समझदारी है। टीम के सदस्यों ने शिक्षकों, छात्र...