बोकारो, मई 31 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा के नर्रा गांव में नीम पेड़ की डाली काटने के दौरान गंभीर रूप से घायल मजदूर प्यारी सिंह के मौत मामले में उसके परिजन को ट्रैक्टर मालिक द्वारा तीन लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी। प्यारी सिंह गांव के ही मनोज महतो के ट्रैक्टर में मजदूर का काम करता था। बुधवार को ट्रैक्टर के जरिए नीम की मोटी डाल को तोड़ा/काटा जा रहा था। इसके लिए प्यारी डाली पर चढ़कर रस्सी बांध रहा था। इसी बीच चालक ने ट्रैक्टर को आगे बढ़ा दिया जिसमें वह गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल चंद्रपुरा के डीवीसी अस्पताल तथा वहां से बोकारो ले जाया गया। उसकी स्थिति खराब देख उसे रिम्स ले जाया गया जहां उसने गुरुवार को दम तोड़ दिया। प्यारी बहुत ही गरीब परिवार से है उसको तीन बच्चियां हैं। इस मामले को लेकर झामुमो के युवा नेता अखिलेश ऊर्फ राजू ...