सुपौल, अगस्त 3 -- कोचिंग से लौट रही थी छात्रा, एसबीआई ढाला के पास हुई घटना मधुबनी के फुलपरास थानाक्षेत्र के बैरियाही की थी अमृता, मुंह में लगी चोट सुपौल। नर्मिली एसीबआई ढाला के पास शनिवार को तेज रफ्तार बाइक ने कोचिंग से लौट रही छात्रा को ठोकर मार दी। हादसे में छात्रा जख्मी हो गई। ठोकर मारने के बाद बाइक सवार बाइक लेकर तेजी से भाग निकला। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका प्राथमिक इलाज हुआ। घायल छात्रा की पहचान मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरियाही गांव निवासी शिव कुमार शर्मा की 18 वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी के रूप में हुई है, जो नर्मिली में रहकर पढ़ाई कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्रा कोचिंग से लौट रही थी तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा मु...