बांका, जुलाई 12 -- 2023 में ही प्रमुख व पूर्व प्रमुख पर दर्ज हुआ था एससी-एसटी का मुकदमा गुरुवार को पेशी के बाद कोर्ट से राहत, कहा विरोधियों की साजिश हुई नाकाम सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता जिले के नर्मिली प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव को एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में सुपौल कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। गुरुवार को कोर्ट ने उन्हें बिना गिरफ्तारी अग्रिम जमानत दे दी। कोर्ट के इस फैसल से प्रमुख के समर्थकों में उत्साह है। प्रमुख श्री यादव ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था। कोर्ट के फैसले से न्याय की जीत हुई है। कहा कि उनपर एससी-एक्ट का मुकदमा होना प्रतद्विंदियों की साजिश थी। उनके राजनीतिक कॅरियर को धूमिल करने के उद्देश्य से विरोधियों की साजिश गुरुवार को नाकाम हो गई। प्रमुख श्री यादव ने बताया कि साल 2023 में ही उनपर झूठा मुकदमा ...