धनबाद, जुलाई 21 -- कतरास। कतरास बाजार कोल डंप कॉलोनी में नर्मदेश्वर शिव मंदिर जीर्णोद्धार के बाद आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ के दूसरे दिन रविवार को मंडप प्रवेश, पंचांग पूजन व वेदी पूजन आचार्य अशोक पांडेय समेत पंडितों की टोली ने कराया। मौके पर यजमान सुनील महतो पत्नी शारदा देवी, सत्यनारायण तिवारी पत्नी अर्चना देवी, सहदेव महतो पत्नी देवयंती देवी, दुलारचंद्र महतो पत्नी पूनम देवी, हीरालाल रजवार पत्नी गीता देवी से शिवलिंग सहित माता पार्वती, श्रीगणेश, कार्तिक, वीर हनुमान तथा नंदी का अन्नाधिवास, जलाधिवास, दूग्धाधिवास, पुष्पाधिवास एवं तुलसी पूजन हुआ। इसके बाद धार्मिक जयकारे के बीच प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापना की गई। इससे पूर्व यज्ञ मंडप में हवन तथा सुंदरकांड, शिवपुराण का संगीतमय पाठ हुआ। आज 24 घंटे का हरि कीर्तन शुरू ...