धनबाद, अगस्त 7 -- धनबाद। पुराना रेलवे स्टेशन स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में विविध धार्मिक अनुष्ठान हुआ। सावन माह में प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम होता है। हरिनाम कीर्तन से अनुष्ठान की शुरुआत हुई। भूली, पाथरडीह, बरमसिया, धोवाटांड़, मनईटांड़, कुम्हारपट्टी सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों ने हरि कीर्तन में भाग लिया। 24 घंटे अखंड कीर्तन में लोग सहभागी बने। कीर्तन की समाप्ति पर रुद्राभिषेक किया गया। भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन में विजेंद्र कुमार, राजू श्रीवास्तव, उपेंद्र वर्मा, रविभूषण श्रीवास्तव, हरेराम श्रीवास्तव, शम्भूनाथ सिंह, मदन उपाध्याय, सुधांशु सिन्हा, विजय महतो, रामचंद्र व्यास सहित अन्य का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...