लखनऊ, मार्च 7 -- लखनऊ। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर गुरुवार को महानगर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर और नारायण स्वामी आश्रम में आयोजित भजन संध्या में शिव भजनों की रस धारा बही। भजन गायक किशोर चतुर्वेदी, रश्मि चतुर्वेदी ने सुंदर भजनों की शृंखला पेश की। भजनों को सुनकर भक्त भावविभोर हो गए। अंत में भक्तों ने 'बरतिया लेकर आए गयो रे बम बम भोला भजन पर शिव बारात का आनंद लिया और जमकर नृत्य किया। यहां मंदिर ट्रस्ट के कमल खन्ना आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...