भागलपुर, जनवरी 30 -- कहलगांव,निज प्रतिनिधि सन्हौला प्रखंड के साहुपाड़ा गांव में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा यात्रा में 501 कन्याओं और महिलाओं ने भाग लिया। महादेव स्थान के शिव गंगा से पवित्र जल भरने के बाद यह यात्रा पूरे साहुपाड़ा गांव का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची। शाम चार बजे से हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। जो 24 घंटे जारी रहेगा। संकीर्तन समापन होने के भजन संध्या का आयोजन होगा। शुक्रवार को पूरे गांव में शिवलिंग की शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसके बाद प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी। मंदिर निर्माण के संयोजक पूणेंद्र कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी महादेव की अनन्य भक्त थीं और प्रतिदिन भागलपुर बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करती थीं। पत्नी का निधन हो गया है। अपनी प...