बगहा, अगस्त 5 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। सावन की अंतिम सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए नगर के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। रिमझिम बारिश के बीच आधी रात के बाद से ही मंदिर परिसर में कांवरिया भक्त पहुंचने लगे। हर हर महादेव व बोल बम के नारों से पूरा शहर गूंजता रहा। अंतिम सोमवारी पर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में अस्सी हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। कांवरिया भक्तो की भारी भीड़ को देखते हुए मध्य रात्रि के बाद मंदिर के पट खोल दिए गए। उस समय से शुरू हुआ यह सिलसिला दोपहर तक जारी रहा। दोपहर तक अस्सी हजार से अधिक श्रद्धालुओं के जलाभिषेक की जानकारी मंदिर प्रबंध समिति ने दी है। मंदिर प्रबंध समिति ने पहले डाक कांवरिया भक्तों को जलाभिषेक की अनुमति दी। इनके बाद अन्य कांवरिया भक्तों को जलाभिषेक के लिए प्रवेश दिया गया। कांव...