पूर्णिया, फरवरी 24 -- रूपौली, एक संवाददाता। महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड क्षेत्र के शिव मंदिरों में तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर के रंग रोगन के साथ ही आकर्षक ढंग से सजाने का काम किया जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक धरती टीकापट्टी स्थित श्री श्री 108 नर्मदेश्वर नाथ महादेव मंदिर जिले में सबसे ऊंचे शिव मंदिर में शुमार है। मंदिर का रंग रोगन के साथ ही सजाने का काम लगभग पूर्ण कर लिया गया है। मंदिर में महाशिवरात्रि पर आकर्षक झांकी के साथ शिव विवाह को लेकर बारात निकाली जाती है। ऐसे तो पूजा पाठ करने वाले भक्तों का तांता यहां हर एक दिन लगा रहता है लेकिन महाशिवरात्रि को लेकर काफी संख्या में स्थानीय के साथ ही दूर दूर से श्रद्धालु इस शिव मंदिर में जल अर्पित कर भगवान भोलेनाथ को खुश करते हैं । इस महादेव मंदिर के बारे में स्थानीय बुजुर्गों ने बताया...