प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 31 -- बिहार ब्लाक के मंडल भासौं बाजार मे नर्मदेश्वर धाम की स्थापना किया गया। स्थापना के पहले भक्तो ने शिव बारात और शोभा यात्रा निकाली। शिव बारात लेकर निकले भक्त शिव मंदिर मंडल भासौं, गलगली, नरसिंहनी देवी धाम कन्हैयानगर, बाबा भैंसासुर, चामुंडा देवी होते हुए नव निर्मित नर्मदेश्वरधाम पहुंची। शिवबारात में भक्त बाजे गाजे संग नृत्य करते अबील गुलाल उड़ाते पटाखे फोड़ते चल रहे थे। शंकरलाल चौरसिया की अगुवाई मे नर्मदेश्वर धाम में भगवान शिव परिवार की स्थापना की गई। इस मौके पर शंकरलाल, फूलंचद, राम अवतार चौरसिया, अरविन्द, राहुल, अनिल, गोविन्द, सुमित, अमित, राजेन्द्र, राजू, सोनू अजय, हरि आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...