अहमदाबाद, नवम्बर 9 -- गुजरात के गांधीनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 29 साल के एक युवा कारोबारी और उसकी दो मासूम बेटियों के शव शनिवार को नर्मदा नहर से बरामद किए गए हैं। गांधीनगर पुलिस इसे हत्या या सुसाइड का मामला मानकर जांच कर रही है। इस मामले में मृतक की पहचान धीरज भाला देसाई के रूप में हुई है। धीरज कालोल तालुका के बोरिसाना गांव के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक, धीरज के पास तीन पेट्रोल पंप थे और वह खुद भी एक संपन्न बिजनेस परिवार से संबंध रखते थे। मिली जानकारी के अनुसार, धीरज शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अपनी दो बेटियों 4 साल की जियाना और 10 महीने की जसवी के साथ घर से यहा कहकर निकले कि वह दोनों का आधार कार्ड बनवाने जा रहे हैं। धीरज जब शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। उसी दौरान धीरज ने अपने चाचा जयेश द...