लखनऊ, जुलाई 21 -- महानगर रामलीला मैदान के बगल में स्थित श्री नारायण स्वामी परमहंस जी महाराज कैलाशवासी मंदिर (श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर) पर लोगों की आस्था अगाध है। इस मंदिर में सिद्ध स्वयंभू शिवलिंग विराजमान हैं। इनकी स्थापना 1986 में हुई थी। इस शिवलिंग को नर्मदा नदी से निकाल कर लाया गया था। इसी कारण इसे नर्मदेश्वर महादेव कहा जाता है। मंदिर का प्रबंधन श्री नारायण आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के जिम्मे है। मंदिर के फाउंडर ट्रस्टी राहुल गुप्ता ने बताया कि श्री नर्वदेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना पूज्य 108 श्री नारायण स्वामी जी महाराज कैलास वासी द्वारा की गई थी। महाराज जी ने नर्मदेश्वर से शिवलिंग लाकर यहां मंदिर में स्थापित किया था। पूरे 12 वर्ष तक लगातार सुबह तीन बजे रुद्राभिषेक करके शिवलिंग को सिद्ध किया गया। 144 वर्ष की आयु में महाराज जी ने ली ...