शामली, अगस्त 5 -- थाना भवन नगर के मंदिर श्री जगन्नाथ जी में नर्मदेश्वर शिव पिण्डी प्राण प्रतिष्ठा के अंतर्गत आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के तीसरे दिन धार्मिक अनुष्ठानों के साथ नर्मदेश्वर शिव पिण्डी को फलाधिवास, अन्नाधिवास कराया। प्राचीन मंदिर श्री जगन्नाथ जी भगवान श्री बाला जी धाम मे सोमवार को नर्मदेश्वर शिव पिण्डी प्राण प्रतिष्ठा के अंतर्गत आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के तीसरे दिन शाकुम्भरी देवी सिद्ध पीठ से आये प. राहुल शास्त्री ने धार्मिक अनुष्ठानों के साथ नर्मदेश्वर शिव पिण्डी को फलाधिवास, अन्नाधिवास कराया। इस अवसर पर उन्होंने मां नर्मदा नदी के गर्भ से अवतरित शिव पिण्डी की धार्मिक महत्ता को विस्तार से बताते हुये सत्संग मे कहा चित्त और वित्त की स्थिति लगभग एक जैसी है। चित्त अर्थात मन को काबू में रखना असम्भव सा है वैसे ही धन को भी मुट्ठी में बं...