आरा, मार्च 14 -- -भोजपुर के गजराजगंज थाना क्षेत्र के पकड़ियाबर गांव में दोपहर हुई घटना-रात में स्वागत समारोह में नाच के दौरान हुआ था विवाद, दोपहर मारी गयी गोली -जख्मी के भाई की ओर से नंदन सहित तीन लड़कों पर गोली मारने का आरोप -छानबीन में जुटी पुलिस को घटनास्थल से मिले पांच खोखा और एक गोली -एसपी बोले : गोली मारने वालों की गिरफ्तारी को टीम गठित, छापेमारी तेज आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के पकड़ियाबर गांव में गुरुवार की दोपहर एक अधिवक्ता के भाई को गोली मार दी गयी। बुधवार की रात रिसेप्शन (स्वागत समारोह) में नर्तकी से छेड़खानी का विरोध करने पर गुरुवार को इस वारदात को अंजाम दिया गया है। गोली अधिवक्ता के भाई के बाएं पैर में पंजे पर लगी है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उनका इलाज सदर आरा अस्पताल में कराया जा रहा ...