छपरा, अक्टूबर 6 -- दिघवारा निसं। थाना क्षेत्र के उन्हचक गांव में आयोजित नाटक के दौरान नर्तकी से अभद्र व्यवहार करने से मना करने को लेकर पिता-पुत्र समेत चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों में उन्हचक गांव निवासी विरेन्द्र राम और उसके पुत्र अमित कुमार, मिथलेश कुमार और इनके पुत्र अमन कुमार हैं। उपचार सीएचसी दिघवारा में किया गया। घायल वीरेन्द्र राम ने घटना को लेकर सात नामजद को आरोपित करते हुए केस दर्ज कराया है। थैले में ब्लेड मारकर उड़ाए 40 हजार तरैया। तरैया बाजार में सोमवार को एसबीआई के सामने एक व्यक्ति से 40 हजार रुपये उचक्कों ने उड़ा लिए। घटना उस वक्त हुई जब पानापुर थाना के बाकवा गांव निवासी रंजय महतो की पत्नी गायत्री देवी ने पीएनबी मुरलीपुर शाखा से 45 हजार रुपये निकाले और उसमें से 40 हजार रुपये अपने पिता रामेश्वर महतो को ग्रामीण बै...