मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया थाना क्षेत्र के बगवाड़ा गांव में एक युवक का नर्तकी के साथ हाथ में पिस्टल लेकर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो 26 अगस्त की रात का है। हालांकि, वायरल वीडियो की सच्चाई का हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो के आधार पर थानेदार गौतम कुमार ने शुक्रवार की सुबह दो युवकों को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि 26 अगस्त की रात गांव में एक व्यक्ति के यहां समारोह था। इस दौरान एक युवक ऑर्केस्ट्रा में डांस कर रही नर्तकी के साथ पिस्टल लहराकर डांस करने लगा। पिस्टल को डांसर के हाथ मे थमाने का भी प्रयास किया। इसी बीच किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। थानेदार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर बगवाड़ा के दो युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा...