बिजनौर, सितम्बर 17 -- शेरकोट में सोमवार देर रात रामलीला देख रहे दर्शकों में उस समय अफरातफरी मच गई, जब पुलिस ने रामलीला मंचन के दौरान मंच पर नर्तकी नचाए जाने का आरोप लगाते हुए रामलीला का मंचन बंद करा दिया। जिससे गुस्साए रामलीला आयोजकों और दर्शकों में हंगामा करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। मोहल्ला फतेहनगर स्थित प्राचीन गढ़ी मंदिर परिसर में पिछले लगभग 55 वर्षों से कलाकार रामलीला का मंचन करते आ रहे हैं। मनोरंजन के लिए लड़कों को नचाया भी जाता है। इस वर्ष भी लगभग दस दिन से रामलीला का मंचन किया जा रहा था। सोमवार रात जब सीता स्वयंवर के बाद कन्यादान मंचन किया जा रहा था, आरोप है कि तभी थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और मंच पर नर्तकी नचाए जाने का आरोप लगाते हुए रामलीला का मंचन रुकवा दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से गुस्साए लोगों ने ह...