बगहा, नवम्बर 20 -- बैरिया,एक संवाददाता। बैरिया थाना क्षेत्र के सिसवा सरेया पंचायत के बारवाबारी में बुधवार देर रात बारात के दौरान नर्तकी को पैसे देने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लात-घूंसे के साथ ईंट-पत्थर चलने लगे। दोनों तरफ से सैकड़ो लोग रोड़ेबाजी करने लगे। घटना में कई लोग घायल हो गए। जिसकी सूचना मिलते हैं बीडीओ करमजीत राम, सीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी और थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों के काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित कराया गया । गुरुवार दोपहर एसपी शौर्य सुमन घटनास्थल पहुंचे और स्थानीय लोगों से बातचीत कर माहौल को शांत कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरवाबारी निवासी खलील मियां के यहां बरात...