अयोध्या, अगस्त 25 -- रौजागांव, संवाददाता। रुदौली विधानसभा क्षेत्र के नरौली में स्थित 1922 में निर्मित आयुष क्षेत्र का सबसे बड़ा औषधालय केंद्र कई वर्षों से बंद पड़ा है। जिला परिषद द्वारा संचालित यह भवन जर्जर हालत में है। क्षेत्र के लोगों ने रुदौली विधायक रामचंद्र यादव से इस भूमि पर जनहित में नए भवन के निर्माण की मांग की थी। विधायक ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह से इस विषय पर चर्चा किया और नया निर्माण कराए जाने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने राजस्व विभाग की टीम के साथ स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने औषधालय परिसर की भूमि की पैमाइश की। उन्होंने बताया कि रुदौली के मांजनपुर में एक बड़ा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है जो जल्द ही शुरू होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि भू...