संभल, अप्रैल 21 -- उत्तर प्रदेश के संभल जिले के नरौली कस्बे में 'फ्री गाजा, फ्री फिलिस्तीन' लिखे पोस्टर लगाने के मामले में पुलिस ने रविवार को सात युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये पोस्टर तीन दिन पूर्व रात के समय कस्बे की कुछ दुकानों की दीवारों पर चिपकाए गए थे, जिनमें इजराइली उत्पादों के बहिष्कार की अपील भी की गई थी। थाना बनियाठेर प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। इसके अलावा, पुलिस ने जिन जगहों पर पोस्टर लगे हैं वहां आसपास के दुकानदारों से भी जानकारी जुटाई है। इसके बाद पुलिस ने रविवार को बनियाठेर थाने के गांव जनेटा निवासी आसिम, सैफ अली, मतलूब, फरदीन, अरमान, अरबाज़ और नरौली के रहीस को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सातों युवकों को रविवार को शांति भंग की आशंका में उप जिलाधि...