संभल, सितम्बर 24 -- मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बुधवार को सरदार सिंह इंटर कॉलेज नरौली में छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। इससे पहले कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में थाना अध्यक्ष बनियाठेर मनोज कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को मिशन शक्ति की जानकारी दी और साइबर अपराधों से बचाव के उपाय समझाए। थाना अध्यक्ष ने कहा कि आजकल ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। फर्जी मैसेज, लिंक या ओटीपी मांगने वाले कॉल से सतर्क रहना जरूरी है। उन्होंने छात्रों को समझाया कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल सोच-समझकर करें क्योंकि यह एक अच्छा साधन भी है और गलत इस्तेमाल पर बड़ी परेशानी का कारण भी बन सकता है। उन्होंने 112 नंबर की उपयोगिता बताते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल डायल करने पर पुलिस तुरंत सहायता के लिए पहुंचती है। साथ ही हर थाने में महिला ...