संभल, जनवरी 4 -- चन्दौसी इंटर कॉलेज, चन्दौसी के मैदान पर खेले जा रहे सीआईसी कप क्रिकेट चैंपियनशिप के तीसरे दिन शनिवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। मुकाबले के बाद नरौली के सरदार सिंह इंटर कॉलेज व एफआर इंटर कॉलेज की टीम में फाइनल में पहुंच गई। मैच का शुभारभ राष्ट्रीय अनुसूचित जाती आयोग के पूर्व कोऑर्डिनेटर सतीश प्रेमी तथा प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने किया। पहला सेमी फाइनल मैच सरदार सिंह इंटर कॉलेज नरौली व चन्दौसी इंटर कॉलेज चन्दौसी के बीच हुआ। चन्दौसी इंटर कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 12 ओवर में 99 रन पर आ आउट हो गयी। जिनमें करन ने 35, बॉबी ने 15 व हर्षित ने 12 रनों का योगदान दिया। नरौली की ओर से अयान ने 4, अशीम ने 3, जुबेर व नैतिक ने 1 -1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने आई नरौली की टीम ने 11वें ओवर में 3 विकेट खोकर 100 ...