संभल, अगस्त 6 -- नरौरा गंगा बैराज पर स्थित एक टापू पर सैकड़ों गायें जलस्तर बढ़ने के कारण फंस गई हैं। गायें गंगा के तेज बहाव और चारों ओर बढ़ते जल से घिरी हुई हैं और असहाय अवस्था में टापू पर चक्कर लगाती नजर आ रही हैं। स्थिति गंभीर होती जा रही है, लेकिन अब तक प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई शुरू नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार और बिजनौर बैराज से मंगलवार को लगभग 2 लाख 33 हजार क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा गया, जिसका असर बुधवार सुबह तक नरौरा बैराज तक पहुंचने की संभावना है। ऐसे में जलस्तर में और वृद्धि के साथ टापू पूरी तरह जलमग्न हो सकता है, जिससे गायों की जान पर संकट मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, ये गायें चरते-चरते गंगा के उस टापू पर पहुंच गई थीं और अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण वहीं फंस गईं। अब टापू के दोनों ओर पानी का प्रवा...