आगरा, जुलाई 14 -- नरौरा बैराज से गंगा में छोड़े जा रहे पानी में थोड़ी गिरावट होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है। गंगा के जलतर में रविवार को .15 मीटर की गिरावट आई है। सावन के पहले सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए लहरा, शहबाजपुर व कादरगंज घाटों पर पहुंचेंगे। नदी में उफान के चलते घाटों पर सतर्कता बरती जा रही है। रविवार की सुबह नरौरा बैराज से गंगा में 62 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। विगत दिनों में लगातार नरौरा बैराज से छोड़े जा रहे पानी में कमी आने से प्रशासन ने राहत महसूस की है। सावन माह शुरू होने के बाद श्रद्धालु लगातार गंगा स्नान करने के लिए घाटों पर पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने गंगा घाटों पर पीएसी की फ्लड यूनिट के गोताखोर तैनात किए हैं। गंगा घाटों पर दुकानदारों को गंगा के जलस्तर के बारे में जानकारी दी जा र...