बुलंदशहर, मई 9 -- भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और युद्ध की स्थिति के मद्देनजर देश के चौथे नरौरा परमाणु केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। नरौरा परमाणु केंद्र की संवेदनशीलता को देखते हुए शुक्रवार को मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और पुलिस और परमाणु केंद्र की सुरक्षा में लगी सशस्त्र बल सीआईएफ और अन्य अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नरौरा परमाणु ऊर्जा केंद्र पर तैनात सीआईएसएफ जवानों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। सीमा पर तनाव के हालातों के चलते नरौरा में बढ़ी सुरक्षा शुक्रवार दोपहर डीआईजी कलानिधि नैथानी नरौरा पहुंचे। डीआईजी ने परमाणु ऊर्जा केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीआईजी ने नरौरा परमाणु संयंत्र की बाहर की चारदिवारी और अंदर सभी सुरक...