दरभंगा, अगस्त 20 -- जाले। राढ़ी दक्षिणी पंचायत के नरौछ गांव में पंचायत सचिव रंजीत रंजन सत्यार्थी के साथ 18 अगस्त को हुई मारपीट एवं निर्वाचन से संबंधित कागजात फाड़ दिए जाने से संबंधित घटना के मामले में पीड़ित पंचायत सचिव के आवेदन पर स्थानीय थाना में तीन लोगों के विरुद्ध एक एफआईआर दर्ज करवाई गई है। एफआईआर में पंचायत सचिव ने कहा है कि वे वर्तमान में राढ़ी दक्षिणी और राढ़ी उत्तरी पंचायत के पंचायत सचिव के साथ-साथ बीएलओ सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। 18 अगस्त को वे निर्वाचन से संबंधित कार्य में थे। उसी दरम्यान नरौछ गांव के विष्णुदेव महतो के पुत्र मनोज महतो उनसे आवास प्लस सर्वे से संबंधित बातचीत करने लगे। पंचायत सचिव ने उसे निर्वाचन कार्य के बाद आवास प्लस सर्वे कार्य करने की बातें बताई और समय मिलने पर सर्वे कर देने का आश्वासन दिया। एफआईआर के अन...