आगरा, जुलाई 3 -- नरौरा बैराज से गंगा में 1,16,512 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद नदी में लो फ्लड के हालात में पहुंच गई है। पानी बढ़ते ही पटियाली इलाके के मूंजखेड़ा-नरदौली मार्ग की ओर पानी पहुंच गया। वहीं गांव नगला हंसी में बाहरी हिस्से में पानी ने दस्तक दे दी है। इधर सोरों के लहरा, कछला, कादरगंज घाटों पर लो फ्लड के चलते सतर्कता बढ़ाई गई है। गंगा किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों से नदी से दूर रहने व पशुओं को किनारे पर नहीं चराने के लिए कहा गया है। सिंचाई विभाग तीनों तहसीलों में 17 बाढ़ चौकियों से निगरानी करेगा। बाढ़ से निपटने के लिए कंट्रोल रूम पर जानकारी एकत्र की जा रही है। बुधवार को सुबह नरौरा बैराज से गंगा में अधिक पानी छोड़े जाने पर देर शाम से सोरों के लहरा घाट से बहना शुरू हो गया। प्रशासन के लिए राहत की बात यह है कि हरिद्वार व बिजनौर बै...