सीतापुर, अप्रैल 23 -- सीतापुर, संवाददाता। हिंदी सभा के चार दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ गुरुवार 24 अप्रैल को महाकवि नरोत्तम दास की जन्मस्थली बाड़ी स्थित उनकी समाधि स्थल पर साहित्यिक आयोजन के साथ होगा। इसके बाद 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक हिंदी सभा के सभागार में छात्रों की विभिन्न प्रतियोगिताएं वाद विवाद, स्वरचित गेय काव्य, कला प्रतियोगिता, अभिनय व नाट्य प्रस्तुतियां , शास्त्रीय गीत लोक गीत गायन वादन प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न सत्रों में बौद्धिक विमर्श ,साहित्यिक परिचर्चा, साहित्यकारों व प्रतिभाओं का सम्मान व कवि सम्मेलन मुशायरा आदि कार्यक्रमों का आयोजन होगा। हिंदी सभा के अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के सभापति के रूप में प्रख्यात कथाकार महेंद्र भीष्म रहेंगे, जोकि वर्तमान में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में निबंधक सह प्रध...