कटिहार, अक्टूबर 13 -- समेली,एक संवाददाता समेली प्रखंड अंतर्गत प्लस टू धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय कृष्णनगर नरैहिया क़े विशाल खेल मैदान में आयोजित नरैहिया प्रीमियर लीग में रविवार क़ो आयोजित 9 वां लीग मैच पोठिया सुपरकिंग्स बनाम नरैहिया की बीच खेला गया। जिसमें पोठिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पोठिया की टीम ने 16 ओवर में 9 विकेट क़े नुकसान पर प्रतिद्वंदी टीम क़ो 130 रनो का लक्ष्य रखा। जिसके बाद नरैहिया की टीम ने 15 वे ओवर में 3 विकेट शेष रहते लीग मैच क़ो जीत लिया। जिसमें नरैहिया टीम क़े मनीष कुमार क़ो मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार भी दिया गया। मनीष ने चार ओवर में चार विकेट झटके थे। इस रोमांचक मैच क़ो देखने क़े लिए हज़ारों की संख्या में खेल प्रेमी दर्शक मौजूद थे।आयोजन में कुल 7 टीमों ने भाग लिया। जिसका लीग मैच बुधवार से चल रहा ह...