फतेहपुर, नवम्बर 10 -- विजयीपुर। साधन सहकारी समिति में खाद वितरण के धक्का मुक्की और हंगामा होता रहा। सैकड़ों किसान एक दो बोरी के लिए लंबी कतारों में परेशान होते रहे। इसके बाद भी तमाम किसान बगैर खाद मायूस होकर लौट गए। क्षेत्र की अंजना भैरव एकडला झुरहापुर गढ़ा कूरा सहित आधा दर्जन साधन सहकारी समितियां दस वर्ष पूर्व घोटाला के बाद से बंद चल रही है। इसी से क्षेत्र के विजयीपुर और नरैनी समिति में किसानों की भीड़ बढ़ती जा रही है। सोमवार को समितियों में खाद वितरण में सैकड़ो की संख्या में किसान पहुंच गए। नरैनी समिति में खाद वितरण पर किसानों ने कई आरोप लगाए। बताया कि सचिव करीबियों को बुला बुलाकर खाद दी गई। जबकि किसानों को डांट फटकार चक्कर लगवाया जाता है। किसान नीलेश त्रिपाठी, सुमेर, निर्मल, विकेश द्विवेदी, ननकाई, जगतपाल, सौरभ तिवारी, आदित्य यादव ने सच...