बांदा, अप्रैल 23 -- बांदा। संवाददाता नरैनी के बंबा तालाब के पास से कार सवार एक युवक को सरेराह अगवा कर ले गए। सूचना पर पुलिस ने अपहृत की बरामदगी और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र की सीमाएं सील कर घेराबंदी की। रात नौ बजे तक अपहृत और आरोपितों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई थी। कोतवाली क्षेत्र के खरोच गांव निवासी सोमदत्त कुशवाहा पुत्र रमेशचंद्र गांव से अपने दोस्त 20 वर्षीय शिवा पुत्र राकेश (चौकीदार नरैनी) के साथ कस्बा बाजार आया था। शाम सात बजे के बाद अतर्रा मार्ग पर बंबे के पास एक कार में सवार युवकों ने सोमदत्त को अंदर खींच लिया। साथ रहे शिवा ने बचाने का प्रयास किया तो उसके हाथ से मोबाइल खींच ले गए। कार सवार सोमदत्त को अगवाकर नरैनी चौराहा की तरफ भागे। भागते समय कार सवारों ने राजकुमार इंटर कालेज के पास बाइक सवार शुभम पुत्र रामबाबू श्रीवास को टक...