गोड्डा, जुलाई 16 -- महागामा। इनदिनों महागामा प्रखंड अंतर्गत नरैनी गांव के पुलिया से नयानगर हाट के आगे तक की सड़कों का हाल बेहाल हो रहा है,जिस मुख्य सड़क पर जगह-जगह तालाब जैसे गड्ढे हो गए हैं जिन पर वाहनों के साथ साथ राहगीरों का चलना भी दूभर हो गया है। स्थानीय लोग जहीर शेख, असलम आलम,मिनसार आलम,अजय कुमार,मनीष कुमार,शम्भू कुमार, आदि का कहना है कि इस मुख्य सड़क के बीच तालाब नुमा गड्ढे में रोजाना राहगीर गिर कर चोटिल हो रहे हैं। बावजूद कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इस स्थिति में राहगीरों को आए दिन आवागमन में परेशानी हो रही है। नरैनी-नयानगर की सड़कों की स्थिति दिन प्रतिदिन बदहाल होती जा रही है। यह मुख्य मार्ग जर्जर हो चुकी हैं। जर्जर सड़क के कारण ही रोजाना दो पहिया वाहन चालक गिर कर चोटिल हो रहे हैं। यह मार्ग झारखंड और बिहार जाने के लिए का मुख्य ...