जयपुर, अक्टूबर 16 -- राजस्थान की राजनीति में अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव ने पारा चढ़ा दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने मंगलवार को अपने नामांकन के साथ ही सियासी रणभूमि में हुंकार भर दी। पत्नी उर्मिला जैन और बेटे यश जैन के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे भाया ने मीडिया के सामने भाजपा सरकार और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पर जमकर वार किए। उन्होंने कहा- "भाजपा सरकार ने अंता का विकास ठप कर दिया है, किसान परेशान हैं, और नरेश मीणा भाजपा के इशारे पर मोहरा बनकर मैदान में उतरे हैं।" नामांकन के बाद प्रमोद जैन भाया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अंता में पिछले कुछ सालों से विकास की गाड़ी पूरी तरह रुक गई है। किसान बिजली और पानी के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "भाजपा सरकार ने कांग्रेस की योजनाओं को...